बागपत, अक्टूबर 31 -- कस्बे के रेलवे रोड और मुख्य बाजार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए लगाई गई उच्च क्षमता की केबल लाइन अब लोगों के लिए खतरे का सबब बन गई है। खंभों के बीच दूरी अधिक होने के कारण केबल कई जगहों पर नीचे लटक रही है, जो वाहनों से टकरा रही है। इससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। कस्बे को विद्युत उपकेंद्र से दो फीडरों के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जाती है। इनमें प्रथम फीडर रेलवे रोड, मुख्य बाजार, दलित बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, मोहल्ला रामपुर और रेलवे लाइन क्षेत्र को बिजली आपूर्ति करता है। पहले यह लाइन खेतों से होकर जाती थी, जिससे पेड़-पौधों, बंदरों और पक्षियों के कारण बार-बार फॉल्ट आने की समस्या बनी रहती थी। इस समस्या से निजात पाने के लिए विभाग ने चालू माह की शुरुआत में यादव चौक से रेलवे रोड तक उच्च क्षमता की केबल ल...