बागपत, अक्टूबर 14 -- कस्बे के होनहार छात्र आकाश यादव का सुप्रीम कोर्ट में असिस्टेंट के पद पर चयन होने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। कस्बेवासियों ने आकाश के परिवार को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आकाश यादव कस्बे की पट्टी तलहटी अहिरान निवासी भारतीय सेना से सेवानिवृत अनिल कुमार का पुत्र है। वह बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। आकाश ने हाईस्कूल की शिक्षा बागपत के क्रिस्टु ज्योति स्कूल से और इंटर की परीक्षा खेकड़ा के कोणार्क विद्यापीठ से उत्तीर्ण की। इसके बाद उसने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद आकाश वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद सीएसआईआर में कार्यरत हो गया। सोमवार का आए परिणाम में अब उसका चयन सुप्रीम कोर्ट में असिस्टेंट के पद पर हो गया है। आकाश की सफलता की जानकारी मिलते ही उसके घर पर शुभचिंतकों ...