बागपत, सितम्बर 28 -- कौन बनेगा करोड़पति केबीसी के मंच पर खेकड़ा की बेटी आशा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि जीती। आशा की सफलता पर कस्बावासियों में हर्ष का माहौल है। कस्बे के विजय नगर मौहल्ले की 34 वर्षीय आशा विज्ञान विषय की शिक्षिका हैं। सोनीपत के स्कूल में पढाती है। उसके भाई एडवोकेट देवेन्द्र धीरयान ने बताया कि आशा काफी दिनों से केबीसी में जाना चाहती थी। आखिरकार उसका सपना पूरा हुआ। बताया कि हॉट सीट तक पहुंचने से पहले उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फस्र्ट राउंड में सफलता हासिल की और प्रश्नों के जवाब देते हुए 6.20 लाख रुपये की धनराशि जीत ली। हॉट सीट पर उनके सामने महानायक अमिताभ बच्चन मौजूद रहे। उनसे मिलने का अनुभव आशा के लिए बेहद रोमांचक रहा। आशा ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया। आशा ने समाज को यह संदेश भी दिया कि बे...