बागपत, अगस्त 7 -- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नीदरलैंड आजाद हिन्द फौज की सेनानी और भारत की प्रथम महिला गुप्तचर नीरा आर्य को कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धांजलि देगा। एम्सटर्डम, नीदरलैंड में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय राजदूत श्रीकुमार तुहिन करेंगे। कार्यक्रम साझा संसार फाउंडेशन नीदरलैंड के तत्वावधान में नौ अगस्त को आयोजित होगा। कार्यक्रम का मंच संचालन विश्वास दूबे नीदरलैंड करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक नीदरलैंड के चर्चित शिक्षाशास्त्री रामा तक्षक होंगे। कार्यक्रम में नीदरलैंड में रह रहे अनिवासी भारतीय आलोक शर्मा, अश्विनी केगांवकर, महेश वल्लभ पांडेय, डॉ. राघव पाठक भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में नीरा आर्य के योगदान पर विचार प्रकट करेंगे। कार्यक्रम नौ अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा। एम्सटर्डम के स्थानीय चैनलों सहि...