बागपत, मई 30 -- नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में गुरूवार को रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन हुआ। सामाजिक जागरूकता और महिला उत्थान को समर्पित सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सामूहिक संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री डा. चन्द्रमोहन सिंह ने किया। उन्होने रानी अहिल्याबाई के जीवन से जुडे प्रसंग सुनाए। नगर पालिका अध्यक्षा नीलम धामा ने रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए महिलाओं को स्वावलंबी, शिक्षित और सशक्त बनाने के संकल्प को दोहराया। बताया कि कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया गया। प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से वर्जित रहा। कार्यक्रम में नगर भाजपा अध्यक्ष संदीप प्रजापति, सभासद गजेन्द्र सिंह, संजय धामा, महक सिंह, ...