बागपत, नवम्बर 4 -- क्षतिग्रस्त बिजली खंभे और पुरानी लाइन को बदले जाने के कारण मंगलवार को कस्बे की बाल्मीकि बस्ती व पाठशाला रोड के पांच सौ घरों की बिजली सात घंटे से अधिक समय तक गुल रही। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कस्बे में पाठशाला रोड पर बैंक शाखाओं के पास एक बिजली खंभा क्षतिग्रस्त बना हुआ था, साथ ही बाल्मीकि बस्ती की बिजली लाइन पुरानी होने के कारण जर्जर हालत में पहुंची हुई थी। जिससे हर समय बड़े हादसे का डर बना रहता था। विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार को क्षतिग्रस्त बिजली खंभे की जगह नया खंभा लगवाया और बाल्मीकि बस्ती की पुरानी लाइन को उतारकर नई केबल लाइन डलवाई। बिजली खंबा और बिजली लाइन बदलने का कार्य सुबह नौ बजे के करीब शुरू हो गया था, जो शाम चार बजे के बाद तक चला। जिससे बाल्मीकि बस्ती सहित पाठशाला रोड के पांच से अधिक घरों में सात...