बागपत, मई 19 -- कस्बे में नेत्रहीन व्यक्ति को घुमंतू सांड ने हमला कर गंभीर रूप में घायल कर दिया। उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिवार में उसकी मौत के बाद से कोहरा मचा हुआ है। कस्बे के मोहल्ला मुंडाला का रहने वाला राकेश आंखों की रौशनी ना होने के कारण नेत्रहीन था। बीती शाम कस्बे के बाजार में किसी काम से गया था। रास्ते में घुमंतू सांड में उस पर हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर रूम में घायल हो गया। पता चलते ही परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। वहां उसके उपचार के दौरान मौत हो गई। घर पर जैसे ही उसकी मौत का पता चला परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। घुमंतू सांड लोगों पर बोल रहे हमला कस्बे में घुमंतू सांड की भरमार बनी हुई है। उनमें कुछ हमलावर भी हो चले हैं। वे रोजाना आपस में तो लड...