बागपत, अप्रैल 25 -- घरेलू कलह ने क्षेत्र में दो परिवारों की खुशियों को उजाड़ दिया। कस्बे और मवीकला गांव में दो अलग-अलग घटनाओं में जहरीला पदार्थ खाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बुधवार की रात कस्बे के मोहल्ला रामपुर के 30 वर्षीय युवक ने गृह क्लेश के चलते घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे आनन-फानन में दिल्ली उपचार के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मौहल्ले में शोक की लहर है और लोग शव के गांव लौटने का इंतजार कर रहे हैं। इसी रात मवीकला गांव के 40 वर्षीय व्यक्ति ने भी घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। उसे तुरन्त अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति...