बागपत, मई 30 -- कस्बे में रानी अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने देश के प्रति उनके योगदान पर चर्चा की। बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। खंड विकास कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित रहे। बताया कि उन्होंने रामराज्य की अवधारणा को साकार करते हुए तीन दशकों तक होल्कर राजवंश का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख रश्मि धामा, सुशीला सिंघल, परवेन्द्र धामा, बाल गोविन्द धामा, प्रधान पिंकी, रूचि देवी, रेखा देवी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...