सीतापुर, नवम्बर 14 -- सीतापुर, संवाददाता। संदना इलाके में पंजाबी झाले के पास तेंदुए के पैरों के निशान मिलने से गांववाले भयभीत हैं। हालांकि सूचना मिलने पर वन विभाग ने कांबिंग शुरू कर दी है। बीते एक महीने से जिले के अलग-अलग इलाकों में बाघ और तेंदुए के पैरों के निशान देखे जा रहे हैं। साथ ही सियार भी हमले कर रहा है। जबकि वन विभाग तेंदुए और बाघ की लोकेशन ट्रेस नहीं कर सका है। उधर, जिले में जंगली जानवरों के लगातार मिलने व हमला करने की हो रही घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों में वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश भी देखा गया। संदना के खेउटा रामपुर इलाके में शुक्रवार को पंजाबी झाले के पास तेंदुए के पग चिन्ह मिले हैं। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद टीमों ने काबिंग शुरू कर दी है। महोली व संदना इलाके में तेंदुए ...