सीतापुर, नवम्बर 15 -- सीतापुर, संवाददाता। जंगली जानवरों की दहशत खत्म नहीं हो रही है। शुक्रवार की रात एक ओर महोली विकास खंड के मुसब्बरपुर गांव में एक तेंदुए को पिंजरे में कैद किया गया तो इसी रात गोंदलामऊ विकास खंड के खेउटा रामपुर गांव में तेंदुए की चहलकदमी देखी गई है। जिससे एक बार फिर क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। गोंदलामऊ ब्लॉक के खेउटा रामपुर गांव स्थित ब्लॉक प्रमुख नमिता अवस्थी के फार्म हाउस पर शुक्रवार रात तेंदुआ को गांव के ही सरदार इंद्रजीत सिंह ने गांव के चकरोउ पर पर चहलकदमी करते देखा। उन्होंने बताया कि उनके और तेंदुए के बीच कुछ ही फासला था। कुछ पल के लिए तो मैं सिहर गया, लेकिन जैसे ही मैंने तेंदुए का वीडीओ बनाने के लिए अपनी जेब से मोबाइल निकाला तेंदुआ पास की ही घनी झाड़ियों में घुस गया। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को मामले ...