सोनभद्र, अगस्त 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। चार राज्यों से घिरे जनपद सोनभद्र में जून और जुलाई माह में खूब बारिश हुई। जून माह में हुई बारिश ने बीते चार सालों का रिकार्ड तोड़ दिया तो वहीं जुलाई में भी काले बादल खूब बरसे। बरसात से विशाल रिहंद और कनहर बांध जुलाई महीने में ही लबालब भर गए। कैचमेंट एरिया में अधिक पानी आने से दोनों बांध के फाटक खोलकर पानी निकासी करना पड़ा। सोन नदी समेत अन्य नदियों में बाढ़ की स्थिति रहीं, मगर जनपद सोनभद्र के साथ ही मिर्जापुर और चंदौली जिले में हजारों एकड़ जमीन को सिंचिंत करने वाले जनपद के दो बांध नगवां और धंधरौल के अभी तक प्यास नहीं बुझ सका है। नगवां से पानी लेने के बाद भी धंधरौल अभी नहीं भर सका है। अभी 70 फीसदी ही बांध भरा है। वहीं नगवां अभी 60 फीसदी भरा है। उधर लगातार जलस्तर घटने की वजह से रिहंद बांध के दो गेट देर ...