नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- दिल्ली में दीवाली की रात आतिशबाजियों की चमक के साथ-साथ हवा में धूल और धुएं का गुबार भी लेकर आई। DPCC के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार रात को PM2.5 और PM10 का स्तर सुरक्षित सीमा से 15 से 18 गुना ज्यादा दर्ज किया गया। आनंद विहार, द्वारका सेक्टर 8, पटपड़गंज और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में प्रदूषण का स्तर 1,400 से 1,800 µg/m³ तक पहुंच गया, जो सामान्य मानकों से कहीं ज्यादा है।हवा में जहर, AQI 'बेहद खराब' श्रेणी में CPCB के मुताबिक, सोमवार रात 11 बजे दिल्ली का AQI 347 था, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। मंगलवार सुबह 6 बजे यह 346 और सुबह 11 बजे तक 359 तक पहुंच गया। इस साल दीवाली की रात का प्रदूषण हाल के वर्षों में सबसे खराब रहा। खास बात यह है कि इस बार सुप्रीम कोर्ट ने कम प्रदूषण वाले 'ग्रीन' पटाखों की अनुमति दी थी, फिर भी...