बदायूं, जून 6 -- बदायूं, संवाददाता। जिला गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र उझानी में विश्व पर्यावरण दिवस पर बिल्सी भाजपा विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। पृथ्वी को हरा भरा बनाना है इसके लिए हम सबको मिलकर सघन पौधरोपण करना आवश्यक है। जिससे कि भविष्य में होने वाली गर्मी एवं अन्य प्रभावों को रोका जा सके। गुरुवार को जिला गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र उझानी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोष्ठी एवं वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता व डीएम अवनीश राय द्वारा मां गंगा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लि...