नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Penny Stock: पेनी स्टॉक जी-टेक इंफो ट्रेनिंग लगातार सुर्खियों में है। कंपनी के शेयर में हर दिन अपर सर्किट लग रहा है। आज भी यह शेयर 5% चढ़ गया और 7.66 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। महीनेभर में यह शेयर 21% और इस साल अब तक 250% तक चढ़ गया है। इस साल 6 जनवरी को इसकी कीमत 2.22 रुपये थी। वहीं, सालभर में कंपनी के शेयर में 360% तक की तेजी देखी गई। सालभर पहले यह शेयर 1.68 रुपये के भाव पर मिल रहा था। वहीं, पांच साल में यह शेयर 1,000% तक चढ़ गया।कर्ज फ्री है कंपनी बता दें कि जी-टेक इंफो ट्रेनिंग एक कर्ज फ्री कंपनी है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 7.66 रुपये है। इसे कंपनी ने आज ही टच किया है। वहीं, इसका 52 वीक का लो प्राइस 1.60 रुपये है। इसका मार्केट कैप 2.68 करोड़ रुपये है। बता दें कि यह 18 दिसंबर 1994 को निगमित...