लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ,प्रमुख संवाददाता। करवा चौथ पर खरीदारी के लिए बाजार दूसरे दिन भी सजे रहे। ज्वेलरी सहित कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ रही। मेहंदी लगवाने के लिए होड़ मची रही। उधर, पतियों ने भी उपहार देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। नतीजा रहा कि ज्वेलरी की दुकानों पर गिफ्ट आइटम के रूप में चांदी के पायल, हल्के वजन वाली सोने की अंगूछी और झुमके की बिक्री अच्छी हुई। करवाचौथ पर इस बार सराफा बाजार में जबरदस्त रौनक रही। चौक, अमीनाबाद, गोमती नगर, भूतनाथ और आलमबाग में सराफा दुकानों पर भीड़ रही। महिलाओं को आकर्षित करने के लिए कई बड़े शोरूम ने महिला खरीदारों के लिए मुफ्त में मेहंदी लगवाने की व्यवस्था की थी। आभूषणों में सबसे ज्यादा चांदी के पायलों की बिक्री हुई। इसमें भी हल्के वजन वाली पायल की मांग अधिक रही। डिजाइनदार पायलों की बिक्री पिछल...