प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- पीबीपीजी कॉलेज सिटी में पुस्तक मेले में दूसरे दिन शुक्रवार को शिक्षाविदों, साहित्यकार एवं अधिकारियों सहित छात्र-छात्राएं जुटे। सुबह से शाम तक चले मेले में पुस्तक प्रेमियों ने किताबों को अमूल्य निधि कहा। पुस्तक मेले में दूसरे दिन कुमार निर्मलेन्दु द्वारा लिखी गई पुस्तक मगधनामा, प्रयागराज और कुंभ, डॉ. लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता का गजल संग्रह ये किस्सा बोलता है खूब पसंद की गई। अशोक कुमार पांडेय की बीसवीं सदी के तानाशाह, रवीश कुमार की बोलना ही है, पं.चंद्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी उसने कहा था, हरिशंकर परसाई की यादों की रोशनी पुस्तक प्रेमियों की पहली पसंद रही। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विषय असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह डिजिटल क्रांति का युग है। लोग हर तथ्य आज मोबाइल में ही खो...