मेरठ, फरवरी 3 -- मेरठ। बसंत पंचमी पर सुबह से चाइनीज मांझे के साथ खूब पतंगबाजी हुई। दिनभर लोगों की जान खतरे में रही। पुलिस ने लाउडस्पीकर से ऐलान कर चाइनीज का प्रयोग नहीं करने की अपील की, लेकिन यह अभियान बेअसर दिखा। बंसत पंचमी के दिन चाइनीज मांझे और डीजे बजाकर खूब पतंगें उड़ाई गईं। पूरे दिन सड़क पर चलते लोगों की जान खतरे में रही। कई जगह लोग चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गए। रात में छतों पर डीजे बजाकर लाइट के साथ खूब जश्न मनाया गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आनलाइन मांझा बेचने वाले कुछ दुकान राडर पर हैं, जल्द सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मांझा दुकानदारों को दिया जा रहा है नोटिस पतंग की दुकानों की सूची तैयार की गई। इन सभी दुकानदारों को नोटिस देकर पुलिस ने चाइनीज मांझा नहीं बेचने की चेतावनी दी है। कहा है यदि उनकी दु...