नई दिल्ली, मार्च 18 -- पहाड़ों में कई ऐसे पेड़-पौधे और फूल हैं, जिन्हें सेहत के लिए वरदान माना जाता है। ऐसा ही एक पीला फूल फ्योंली, उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में भी उगता है। फ्योंली का वैज्ञानिक नाम 'रेनवार्डिया इंडिका' है। इस फूल को यलो फ्लेक्स और गोल्डन गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। बता दें, उत्तराखंड के स्थानीय लोग अपने पारंपरिक त्योहार 'फूलदेई' को मनाने के लिए इस फूल का खासतौर पर यूज करते हैं। पहाड़ी लोग फ्योंली के फूल को प्रेम और खुशहाली का प्रतीक मानते हैं। आयुर्वेदिक औषधि के रूप में पहचाना जाने वाला यह पहाड़ी फूल सालों से कई रोगों का इलाज करने के लिए यूज किया जा रहा है। आइए जानते हैं आपकी खूबसूरती को निखारने से लेकर सेहत से जुड़ी कौन-कौन सी समस्याओं को दूर कर सकता है फ्योंली का फूल।फ्योंली के फूल के फायदेस्किन से जुड़ी समस्य...