रायपुर, अप्रैल 25 -- पहलगाम में 22 अप्रैल को जब आतंकी हमला हुआ तो छत्तीसगढ़ के व्यापारी दिनेश मिरानिया भी अपने परिवार के साथ वहीं पर थे। वह अपनी और दो बच्चों के साथ वैष्णों देवी मंदिर के दर्शन करने और कश्मीर घूमने गए थे। हादसे के वक्त पत्नी और उनका बेटा अलग थे जबकि उनके साथ उनकी बेटी थी। इस बारे में जानकारी उनकी पत्नी ने दी। उन्होंने कहा, ऐसा तो हम सिर्फ फिल्मों और खबरों में देखते थे, कभी खुद न्यूज नहीं बनना चाहते थे। हम दो बजे तक वहां से निकलने वाले थे लेकिन मेरी बेटी कुछ एक्टिविटी करनी थी इसलिए हम रुक गए। उन्होंने कहा, जब हमला हुआ तो मैं वॉशरूम गई हुई थी। मेरा फॉन और पर्स पति के पास था। बेटी भी उन्ही के साथ थी जबकि बेटा अलग था। जब वह वॉशरूम से बाहर आईं तो गोलियों की आवाज सुनाई दे रही थी। लोगों ने कहा, आतंकियों ने हमला किया है। मुझे लगा ...