सिमडेगा, नवम्बर 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। ठेठईटांगर थाना क्षेत्र स्थित देवबहार बोड़ाखेड़ा गांव के समीप से पुलिस ने खून से सने एक कपड़े में लपेटा हुआ बंदूक बरामद की है। एसडीपीओ बैजु उरांव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सड़क के किनारे खून से सना एक कपड़ा में लपेटा हुआ बंदूक पड़ा हुआ है। सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल पहुंची और बंदूक को जब्त किया। एसडीपीओ ने बताया कि जांच के क्रम में बंदूक चार फीट लंबा सिंगल बैरल का पाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है। साथ ही साथ बंदूक के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...