इंदौर, जून 11 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड को पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस को तीन बड़े सबूत भी मिले हैं। इसमें हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों में से एक आकाश की खून से सनी शर्ट मिली है, जिसपर राजा के खून के धब्बे हैं। इसके अलावा पुलिस को सोनम का रेनकोट मिला है, जिसपर खून के छींटे पड़े हुए हैं। पुलिस ने फोरेंसिक जांच में पुष्टि की है कि आकाश की शर्ट और सोनम के रेनकोट पर मिला खून किसी और का नहीं बल्कि सोनम के पति राजा रघुवंशी का ही है।पुलिस को मिले ये तीन बड़े सबूत राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी को लगभग सुलझा चुकी पुलिस को कई बड़े सबूत मिले हैं, जिसमें से तीन सबसे अहम माने जा रहे हैं। इन सबूतों में आरोपी आकाश की शर्ट, राजा की पत्नी सोनम का खून से सना हुआ रेनकोट और एक खुकरी भी पुलिस को बरामद हुई है। खुकरी एक तरह का धारदार...