झांसी, दिसम्बर 12 -- खून से लाल हुई सड़क, ऊपर से निकले पहिए झांसी-शिवपुरी एनएच पर शुक्रवार की शाम हुए भीषण हादसे के बाद कलेजा कांप उठा। बरुआसागर के गांव फुटेरा और खजरा के दो दोस्तों की हुई मौत से मांओं की गोदें सूनीं हो गई। दो मासूम बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं पत्नी पति की खबर सुन बेहोश हो गई। हालात यह हुए दोनों गांवों में चूल्हा तक नहीं जला। शाम से रात तक लोग भूख-प्यासे मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम रूम के बाहर डटे रहे। हर तरफ दर्दभरी चीखेंं थीं। कोई बेटे के लिए रो रहा था तो कोई भाई के लिए। माता-पिता बेटों के लिए सुध-बुध खो बैठा। हादसे में झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र के गांव फुटेरा निवासी दिनेश (19) बेटा रतिराम उर्फ रत्तू रायकवार व अनिल रायकवार (21) बेटा किल्लू उर्फ तित्तर निवासी खजरा की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों जिगरी...