नई दिल्ली, मार्च 12 -- पहले से ही अशांत माना जाने वाले बलूचिस्तान प्रांत मंगलवार को एक और घटना से दहल गया। खबरें आईं कि एक सुरंग के पास बलूच आतंकवादियों ने ट्रेन पर हमला कर दिया और यात्रियों को बंधक बना लिया था। आंकड़े बता रहे हैं कि जिस समय यह हमला हुआ, तब रेलगाड़ी में करीब 500 यात्री सफर कर रहे थे। आतंकियों के अलावा कुछ आम लोगों के मारे जाने की भी खबरें हैं। इसके साथ ही जाफर एक्सप्रेस की शुरुआत की कहानी भी चर्चा में आ गई है।अब तक क्या हुआ पाकिस्तानी अखबार डॉन की वेबसाइट में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को हमले के बाद करीब 155 यात्रियों को बंधक बना लिया गया था। सुरक्षा बल दावा कर रहे हैं कि अब तक 155 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं, 27 आतंकवादी ढेर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है, 'आतं...