भिंड, अक्टूबर 2 -- मध्य प्रदेश के भिंड से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो पक्षों में विवाद के बाद शिकायत लिखाने पहुंचे फरियादी से सब इंस्पेक्ट ने गाड़ी धुलवाई। आरोप है कि श्यामू के सिर में चोट लगी थी, वह अपने भाई के साथ शिकायत लिखाने पहुंचा तो पुलिस वाले ने उसे बाल्टी, पानी और कपड़ा थमाते हुए पहले गाड़ी साफ कराई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एक्शन लिया गया है। मामला दबोह थाना क्षेत्र के बरथरा गांव का है। यहां खेत में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें रामू और श्यामू परिहार नामक दो भाइयों के बीच मारपीट हो गई। हमले में श्यामू के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। सुबह दोनों भाई शिकायत दर्ज करने थाने पहुंचे थे। ड्यूटी पर मौजूद सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह मांझी ने रामू की शिकायत नहीं सुनी। एसआई ने खुद ही उसे बाल्टी, प...