सोनभद्र, जून 17 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एनटीपीसी रिहंद परियोजना के राख बंधे पर पाइप लाइन की रखवाली के लिए गया युवक अधमरी अवस्था में बेहोश मिलने से हड़कंप मच गया। उसके सिर से खून बह रहा था। गंभीर अवस्था में उसे रिहंद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार राख पाइप की अनुरक्षण का कार्य करा रही रोशनी इंटरप्राइजेज का 34 वर्षीय श्रमिक सरपंच पुत्र अम्बिका प्रसाद वैश्य अपने एक साथी पन्नेलाल के साथ सोमवार की शाम पाइप लाइन की पेट्रोलिंग के लिए गया था। पाइप लाइन के पास पहुंच कर दोनों अलग-अलग दिशा में जाकर पाइप लाइन देखने लगे। कुछ देर बाद दोनों को एक ही स्थान पर पहुंचना था। मगर काफी देर तक सरपंच नही पहुंचा तो पन्नेलाल ने उसको फोन किया। उसका फोन नहीं उठने पर उसको खोजते हुए उसके पास पहुंचा तो वह बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा था और खू...