जयपुर, नवम्बर 3 -- जयपुर में सोमवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। हरमाड़ा के लोहा मंडी इलाके में तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 17 गाड़ियों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। इस भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। कई शवों के टुकड़े तक अलग-अलग जगह बिखर गए। हादसे के बाद पुलिस ने डंपर चालक को पकड़ लिया, जो नशे में था। घटना सोमवार दोपहर करीब 1 बजे लोहा मंडी पेट्रोल पंप के पास रोड नंबर-14 पर हुई। डंपर (नंबर RJ-14 GP 8724) हाईवे पर चढ़ने के लिए जैसे ही मुड़ा, उसने सामने से आ रही गाड़ियों को टक्कर मारनी शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर लगभग 300 मीटर तक बेकाबू होकर गाड़ियों को रौंदता चला गया। इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और राहगीर भी इसकी चपेट में आ गए। पुलिस ज...