लखनऊ, नवम्बर 11 -- केजीएमयू के स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग में फुटबाल खिलाड़ी का आधुनिक इम्प्लांट से घुटने के लिंगामेंट का सफल ऑपरेशन किया गया। प्रदेश में पहली बार चार लाख रुपये की कीमत वाले आधुनिक इम्प्लांट का इस्तेमाल किया गया है। खास बात यह है कि शरीर में घुलनशील इम्प्लांट को पहले मरीज के खून में भिगोया गया। उसके बाद मरीज में प्रत्यारोपित किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि नए इम्प्लांट से मरीज जल्द अपने पैरों पर खड़ा हो सका। दोबारा (रिवीजन) सर्जरी की आशंका भी कम होगी। मुरादाबाद निवासी अनुराग कुमार उप्र पुलिस में तैनात हैं। वह पुलिस की तरफ से फुटबाल भी खेलते हैं। आगरा में तैनात हैं। फुटबाल खेलने के दौरान अनुराग के बाएं पैर के घुटने में चोट आ गई। स्थानीय डॉक्टरों को दिखाया तो लिंगामेंट इंजरी बताई। विभागीय अधिकारियों ने परिवारीजनों की रजामंदी क...