लातेहार, जून 2 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। चूड़ीहार वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा रांची स्थित अंजुमन अस्पताल में भर्ती बालूमाथ निवासी कारी अली मो की चौदह वर्षीय पुत्री को दो यूनिट खून सनौवर आलम के प्रयास से मुहैया कराया गया। सनौवर आलम ने कहा कि मरीजों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। सीडब्ल्यूटी लातेहार जिला के संरक्षक हाजी मोतीउर रहमान, उपाध्यक्ष मो जुबैर, सेक्रेटरी मो मिस्टर, संचालक अलीम सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी सह कोषाध्यक्ष मो जसीम सिद्दीकी, वारिये उपाध्यक्ष मो शमीम व मो फिरोज, आशिक सिद्दीकी, सरफराज सिद्दीकी, वकील सिद्दीकी, गुलाम साबरी, निकैल सिद्दीकी, मो नौसाद गुड्डू, साबिर सिद्दीकी, मो अफरोज, शहजाद सिद्दीकी, दानिश सिद्दीकी और पूरी टीम को कारी साहब ने इस उपकार के लिए धन्यवाद दिया। उधर, सीडब्ल्यूटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष जफर आलम ने कह...