मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- राजगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजगढ़ बाजार स्थित निजी पैथोलॉजी में खून जांच कराने आई महिला की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव लेकर घर चले गए। सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के महुअरिया गांव निवासी 66 वर्षीय श्यामजीरा देवी अपनी भाभी के साथ रविवार को दवा लेने राजगढ़ बाजार आई थी। यहां एक निजी पैथोलॉजी में खून जांच कराने के लिए पहुंची, तभी अचानक गस्त खाकर श्यामजीरा देवी जमीन पर गिर गईं। महिला के बेहोश होने से आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। महिला के साथ मौजूद उनकी भाभी ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें पास में स्थित सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृत महिला के घरवाले भी पहुंच गए। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पुलिस को सूचना दिए ...