दाहोद, मई 26 -- पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों को नष्ट करने के लिए चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार अपने गृहराज्य गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पड़ोसी मुल्क को जमकर लताड़ लगाई। प्रधानमंत्री ने दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए सेना के शौर्य को सलाम किया। पीएम मोदी ने कहा, 'जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जो कुछ किया, क्या भारत चुप बैठ सकता है, क्या मोदी चुप बैठ सकता है? जब कोई हमारी बहनों का सिंदूर मिटाएगा तो उसका भी मिटना तय हो जाता है। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है। यह हम भारतीयों के संस्कारों, हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है। आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल होता है।' पीएम...