बिजनौर, जून 26 -- नूरपुर थाना के गांव में टंडेरा में दिल दहला देने वाली घटना के बाद खूनी रिश्तों की भी मौत होते देखी। खून के रिश्तों ने भी मां-बेटी की लाशों की पुकार नहीं सुनी। घंटों लावारिस हालत में पोस्टमार्टम हाउस पर मां-बेटी की लाशंे रखी। लेकिन कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा। मीडियाकर्मी भी जानकारी के लिए परिजन व रिश्तेदारों को तलाशते रहे। कर्ज़ के बोझ तले दबे एक परेशान हाल परिवार के चार लोगों ने ज़िंदगी से हार मानते हुए ज़हरीला पदार्थ खा लिया। जिसमें मां व दो बेटियों की मौत हो गई। मेडिकल अस्पताल में मां रेशमिया (50) व बेटी शीतू (19) की मौत हो गई थी। जबकि पिता पुखराज व बेटी अनीता को नाज़ुक हालत में हायर सेंटर मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया। लेकिन वारदात में दिल को चीर देने वाली कहानी और तकलीफ़देह तस्वीर सामने आई। जब रमेशिया और शीतू की मौत के बाद ...