मधुबनी, अप्रैल 22 -- मधुबनी। सदर अस्पताल में पैसे लेकर खून का सौदा करने वाले दलाल ने अपने ऊपर शिकंजा कसता देख पीड़ित महिला के पैसे लौटा दिए। इस महिला को दो यूनिट ब्लड के लिए करीब 10 हजार रुपये लिया गया था, शेष 15 सौ के लिए दवाब बनाने लगा। इस मामले में सोमवार को पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भगवान पांडेय और अन्य लोगों की मौजूदगी में दो छात्र अपने करियर खराब होने की बात कहकर करीब 10 हजार रुपये लौटा दिए। इन छात्रों से पैसे प्राप्त कर पीड़ित महिला अमरिका देवी को समाजसेवी भगवान पांडेय ने लौटाए। महिला ने कहा यह पैसे अब उनके ऑपरेशन में काम आ जाएंगे। दोनों छात्र ने पीड़िता से माफी भी मांगी और आगे से इस तरह की गलती नहीं करने का भी आश्वासन दिया। ये दोनों वहीं छात्र थे जिनसे दलालों ने पैसे का लालच देकर खून दिलवाकर पीड़ित महिला के परिजन से पैसे लिए थे। ...