लखनऊ, फरवरी 15 -- पीजीआई के टेक्नोकॉन में वक्ता संस्थान के एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट गजेंद्र सिंह ने बताया कि सर्जरी से पहले रक्त के थक्का बनाने की स्थिति जानने के लिए एपीटीटी, टीटी जांच होती है। इस जांच से खून का थक्का कितना मजबूत और किस तत्व की कमी की वजह से बनने में परेशानी है। खून का थक्का कितनी देर के लिए बन रहा है। इस सबके बारे में पता लगता है। सर्जरी के दौरान इन जानकारियों से मरीज में रक्तस्राव रोकने में मदद मिलती है। मरीज को पूरा खून नहीं चढ़ाना पड़ता है। पर्दे के पीछे के हीरो टेक्नोलॉजिस्ट पीजीआई में एनेस्थीसिया एंड ओटी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन की ओर से टेक्नोकॉन-2025 का आयोजन किया गया। टेक्नोकॉन का उद्घाटन पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने किया। कहा कि टेक्नोलॉजिस्ट को शोध करने, शोध पत्र प्रस्तुत करने समेत कई स्तर पर संस्थान पूरी मदद...