जामताड़ा, नवम्बर 2 -- खून के इंतजार में 43 थैलेसीमिया मरीज,एलिजा मशीन ठप होने से जामताड़ा ब्लड बैंक बंद -हर ग्रुप का ब्लड स्टॉक शून्य, लाइसेंस रिन्यूल प्रक्रिया अटकी। जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा ब्लड बैंक में खून का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। एलिजा मशीन के खराब होने और ब्लड बैंक का लाइसेंस रिन्यूल नहीं होने से पिछले कई दिनों से यहां रक्तदान और वितरण दोनों ठप पड़े हैं। ब्लड बैंक में फिलहाल हर ग्रुप का ब्लड स्टॉक शून्य है। इससे 43 थैलेसीमिया मरीजों, डायलिसिस रोगियों, गंभीर एनीमिक गर्भवती महिलाओं और सिजेरियन प्रसव के दौरान रक्त की जरूरत वाले मरीजों के सामने संकट गहराता जा रहा है। -- एलिजा मशीन 25 दिनों से खराब: ब्लड बैंक की एलिजा मशीन पिछले 20 से 25 दिनों से खराब है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के सचिव की ओर से आदेश जारी किया गया है कि एचआईवी, ह...