गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- सुविधा - निचले तल पर ओपीडी के कमरा नंबर दो में ब्लड सैंपल लिया जाएगा - बुधवार से गर्भवती महिलाओं को मिलेगी ओपीडी में ब्लड सैंपल कलेक्शन की सुविधा गाजियाबाद, संवाददाता। महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत मिलने वाली है। अब किसी भी महिला को खून की जांच के लिए चौथी मंजिल तक नहीं जाना होगा। बुधवार से ब्लड सैंपल ओपीडी में ही निचले तल पर लेने की सुविधा शुरू हो जाएगी। अभी केवल छह महीने की गर्भवती के लिए ही निचले तल पर पैथोलॉजी जांच की सुविधा है। महिला अस्पताल में प्रतिदिन 600 महिलाएं ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचती हैं। इनमें से करीब 150 महिलाओं को चिकित्सक खून की जांच की सलाह देते हैं। सभी महिलाओं की खून की जांच चौथी मंजिल पर की जाती है। कई बार लिफ्ट खराब होने से उन्हें चढ़ने में परेशानी होती है। कई महिलाएं कम...