रांची, नवम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। झारखंड के ब्लड बैंकों में रक्त की लगातार कमी को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झारखंड स्टेट ब्रांच ने राज्यभर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। आईएमए की ओर से सभी जिला शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव और सदस्यों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाकर इस कमी को दूर करने में सहयोग दें। आईएमए के अध्यक्ष डॉ अरुण सिंह और सचिव डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि झारखंड के विभिन्न ब्लड बैंकों में रक्त का स्तर सामान्य से काफी नीचे चला गया है। रिम्स और अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में रोजाना औसतन 50 से 60 यूनिट ब्लड की कमी बनी रहती है, जिससे गंभीर मरीजों के इलाज में दिक्कतें आ रही हैं। मरीज की जान ...