बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- खून की अंतिम बूंद तक करता रहूंगा सेवा : श्रवण फोटो : 15 नूरसराय 01 : मंत्री श्रवण कुमार को शनिवार को गुलदस्ता भेंट कर जीत की बधाई देते समाजसेवी अरविंद सिन्हा। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री श्रवण कुमार की जीत पर समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा ने गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। वहीं, श्रवण कुमार ने कहा कि यह जीत क्षेत्र की जनता को समर्पित है। जनता का इतना प्यार और स्नेह मिला कि मुझे आठवीं बार विधान सभा भेजा है। जब तक मेरे शरीर में खून का एक कतरा भी बचेगा, मैं क्षेत्र की जनता की सेवा करता रहूंगा। समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले की सभी सीटों से महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है। सूबे में एनडीए की प्रचंड जीत से जनता पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार पर अटूट विश्वास दिखाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...