अयोध्या, दिसम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल में खून खरीदने वाली शिकायतकर्ता ने कमेटी के सामने उपस्थित होकर अपना बयान दिया। प्रकरण में रक्तदाता को भी नोटिस गयी है। लेकिन वह अभी तक अपना बयान देने के लिए नहीं आया है। कमेटी ब्लड बैंक में शिकायतकर्ता के साथ हुए व्यवहार की जांच भी कर रही है। जिला अस्पताल के फीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती शगुन निवासी रामपुर अमावां सूफी थाना खण्डासा की बहन शिवांगी सिंह ने 15 दिसम्बर को सात हजार में खून खरीदने की शिकायत किया था। जिसमें जिला अस्पताल में तीन सदस्यीय कमेटी मामले की जांच कर रही है। मामले में कोतवाली नगर में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। जांच कमेटी के सदस्य डा. शिशिर वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बयान दिया। बयान में उसने डोनर को एक रिश्तेदार के द्वारा लेकर आए जाने के बारें में जानकारी दिया। उ...