अयोध्या, जून 22 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल में खून का सौदा करने के आरोप में पुलिस तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इससे पहले पुलिस ने शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया था। मामले में कोतवाली नगर में 17 जून को रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसमें जिला महिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता के रिश्तेदार अरविंद कुमार ने मामले को लेकर तहरीर दी थी। अरविंद ने प्रकरण में सीएमओ को शिकायती पत्र दिया था। इसी शिकायती पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। तहरीर में कहा गया है कि सीएचसी मवई में उसकी रिश्तेदार का प्रसव हुआ था। वहां खून कम होने के कारण उसे सीएचसी रुदौली भेजा गया। जहां उसे एक यूनिट रक्त फ्री में चढ़ाया गया। हालत में सुधार न होने के कारण उसे महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां जब वह जिला अस्पताल में खून लेने गया तो गेट के पास खडे...