गोरखपुर, मई 8 -- जैतपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना के देईपार के ग्राम प्रधान चंद्रभूषण पांडेय की ओर से गीडा थाना में तहरीर देकर ब्लड सैंपल लेने आए दो लोगों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। दोनों युवक प्रधान के चचेरे भाई के खून का नमूना लेने पहुंचे थे। दरअसल, प्रधान के चचेरे भाई कैंसर से पीड़ित हैं। उनका इलाज लखनऊ के निजी अस्पताल में चल रहा है। उनके खून की जांच करवानी थी। गुरुवार को ब्लड सैंपल लेने के लिए दो युवक पहुंचे। ब्लड निकालते समय मरीज का खून कई जगह गिर गया। जिस पर प्रधान ने दोनों लोगों की योग्यता पूछी गई। दोनों युवकों ने बताया कि वह इंटर पास हैं। जिस पर प्रधान द्वारा गीडा थाना में लिखित तहरीर देकर दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...