फतेहपुर, अक्टूबर 10 -- फतेहपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना के बड़ौरी गांव के पास बुधवार तड़के हुई भीषण दुर्घटना, जिसमें खुल्दाबाद प्रयागराज के चार युवकों की मौत और पांच के घायल होने की खबर ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस आंकड़ों के अनुसार, बीते नौ महीनों यानी एक जनवरी 2025 से तीस सितंबर तक जिले में कुल 526 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 313 लोगों ने जान गंवाई और 272 लोग घायल हुए। इनमें करीब 70 फीसदी हादसे नींद, थकान और ओवरस्पीड के कारण हुए। सड़क सुरक्षा समिति और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान हादसों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। जनवरी से मार्च के बीच हुए केवल तीन महीनों में ही 186 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 104 लोग...