संभल, दिसम्बर 7 -- थाना क्षेत्र के गांव सिरौरा काजी में तीन दिन पूर्व ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुई मारपीट में घायल एक वृद्ध ने शनिवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अलीगढ़ में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को एंबुलेंस में रखकर थाने के सामने जाम लगा दिया। पुलिस ने बमुश्किल समझा बूझकर लोगों को शांत कराया। वहीं, पुलिस ने शनिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुक्रवार को पुलिस मामले में दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार को जेल भेजा था। गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव सिरौरा काजी निवासी पातीराम पुत्र लखपत सिंह की गेहूं और लहटा की खड़ी फसल में होकर धीरेन्द्र व सुरेश ने ट्रैक्टर निकाला था। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के पातीराम पुत्र लखपत सिंह ने आपत्ति जत...