पीलीभीत, मई 7 -- रंजिशन दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने क्रास रिपार्ट दर्ज कीहै। मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध का पीलीभीत में उपचार चल रहा है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जादोपुर गहलुइया में प्रधान पक्ष और दूसरे पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। घायलों में पांच को पीलीभीत रेफर किया गया था। एक ही हालत नाजुक बनी हुई है। इनका उपचार पीलीभीत के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इसमें मैसर जहां की ओर से गांव के प्रधान इमरान खां, सितारुद्धीन, जलालुद्दीन,हसमुद्दीन, रियाजुद्दीन, नूरदीन, मुस्ताक, मुजीब, असफाक, सहरुद्दीन, मेराजुद्दीन और फुरकान के खिलाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं दूसरे पक्ष प्रधान की ओर से शान मोहम्...