मेरठ, मई 15 -- मेरठ। बहसूमा क्षेत्र में बाग पर कब्जा कर रहे दबंगों ने विरोध कर रहे दंपति पर धारदार हथियारों और तमंचे से हमला बोल दिया। आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए महिला के पैर में गोली मार दी। हमले का लाइव वीडियो लेकर कप्तान से मिलने पहुंचे पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घटना को मामूली धाराओं में दर्ज कर लिया। किसी आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। बहसूमा ताजपुरा गांव का रहने वाला आनंद शर्मा बुधवार को ग्रामीणों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा। आरोप लगाया कि आठ मई को गांव का रहने वाला विनोद शर्मा अपने साथियों के साथ उसके बाग पर कब्जा कर रहा था। इस दौरान आनंद और उसकी पत्नी पदमा वहां पहुंच गए। दंपति ने विरोध किया तो दबंगों ने धारदार हथियारों और तमंचे से उन पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए पदमा के पैर ...