मऊ, नवम्बर 5 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बोझी ग्रामसभा के कटिहारी में लक्ष्मी पूजन के दौरान पटाखा छोड़ने के विवाद को लेकर घायल चाचा की मंगलवार की देर रात वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि घटना में भतीजे की मौत उसी दिन हो गई थी। मामले में सात नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस टीम कर चुकी है। परिवार में 16 दिन के अंतराल पर दो सदस्यों की मौत से मातम छाया रहा। वहीं पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी रही। घोसी कोतवाली अंतर्गत बोझी ग्राम सभा के कटिहारी में 20 अक्तूबर की देर शाम मां लक्ष्मी पूजन के लिए मूर्ति स्थापित कराई गई थी। इस दौरान दो पक्षों के बीच मूर्ति स्थापना स्थल के पास पटाखा छोड़ने को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डण्डे और धारदार हथियार से हमला हो ग...