कन्नौज, अक्टूबर 12 -- तालग्राम, संवाददाता। सकरहनी गांव में जमीन विवाद के मामले में पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्षों की तहरीर पर सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया गया कि दो पक्षों में लाठी-डंडे से हुई मारपीट में छह लोग घायल हुए थे।। जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सकरहनी गांव निवासी कमलेश पुत्र मुलायम ने बताया कि उसका खेत भतीजे दीपक के पास गिरवी रखा था। रुपये लौटाने के बाद उसने खेत जोत लिया। लेकिन दीपक खेत छोड़ने को तैयार नहीं था। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे दीपक और उसका भाई सुमित लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर आ गए और गाली-गलौज करते हुए कमलेश व उसके पुत्र सुरजीत पर हमला कर दिया। बचाने आई पत्नी मूर्तिदेवी और पुत्री उमा को भी पीटकर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के दीपक पुत्र समशेर का आरोप था कि उसने चाचा का खेत गिरवी रखा था। लेकि...