उन्नाव, दिसम्बर 3 -- फोटो- 1, मृतक मनोज की फाइल फोटो फोटो-2 व 2 ए तथा 2 बी, मृतक के रोते-बिलखते परिजन व जांच-पड़ताल करते पुलिसकर्मी -अचलगंज थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव की घटना -लोहे की रॉड, शराब के पैकेट ने उठाए कई सवाल अचलगंज, संवाददाता। बड़ौरा गांव में मिली खून से सनी चारपाई और लोहे की रॉड सिर्फ एक हत्या नहीं बल्कि बेहद सुनियोजित कत्ल की ओर इशारा कर रहे हैं। घर के दरवाजे बंद, भीतर फैलती बदबू और बिखरा खून. यह साफ बताता है कि हत्यारे वारदात के बाद बेखौफ मौके से फरार हुए और तीन दिन तक किसी को भनक तक नहीं लगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मनोज के सिर और चेहरे पर कई जगह हड्डियां टूटी थीं। पांच गहरे घाव यह साबित करते हैं कि हमला किसी एक बार में नहीं, बल्कि लगातार और पूरी ताकत से किया गया। सवाल यह भी है कि हत्या के समय घर में शराब के पैकेट किस...