नई दिल्ली, मई 10 -- ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो (Ixigo) ने तुर्किये, चीन और अजरबैजान के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है। इक्सिगो के ग्रुप सीईओ आलोक बाजपेयी ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खून और बुकिंग एक साथ संभव नहीं है। भारतीय ट्रैवल कंपनियां- ईजमाईट्रिप और कॉक्स एंड किंग्स ने भी इसी तरह के कदम उठाए हैं। भारत-पाकिस्तान संघर्ष में तुर्किये और अजरबैजान के भारत विरोधी रुख की वजह से फैसला लिया है।कॉक्स एंड किंग्स ने क्या कहा इसके अलावा कॉक्स एंड किंग्स ने कहा कि उसने अजरबैजान, उज्बेकिस्तान और तुर्किये के लिए सभी नए यात्रा विकल्पों को अस्थायी रूप से हटाने का फैसला किया है। कॉक्स एंड किंग्स के निदेशक करण अग्रवाल ने कहा- यह निर्णय हमारे और हमारे देश के लोगों के लिए अहम सिद्धांत...