रांची, मार्च 8 -- खूंटी, प्रतिनिधि। प्रखंड के लोधमा स्थित पटेल बीएड कॉलेज काटमकुकु के सभागार में गुरूवार को विश्व महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन के उपलक्ष्य में सत्र 2022-24 एवं 2023-25 के विद्यार्थियों के बीच भाषण और कविता पाठ प्रतियोगिता कराया गया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः निलेश, कुशल अमित व सत्यनारायण विजेता रहे। वहीं कविता प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः प्रियंका, जुलशन व मोनिका रैना विजेता रहे। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या व सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...